PM Kisan e-KYC Update, PM Kisan Samman Nidhi Aadhaar KYC

आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा आप सभी को बताएगे की आप किस तरह से PM Kisan e-KYC Update कर सकते है । इस के साथ साथ हम आपको ये भी बताएगे की आप कैसे पीएम किसान योजना खाता आधार से लिंक कर सकते है। ये आर्टिकल उन सभी लोगो के लिए है जो इंटरनेट पर अक्सर पीएम किसान योजना के बारे में सर्च करते है

। जैसे की आप सभी जानती है पीएम सम्मान निधि योजना (PM KISAN SAMMAN NIDHI) के अंतर्गत किसानो को 6000 रूपये मिलने हैं लेकिन अगर आप PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ उठाना चाहते है तो अब आपको पीएम किसान e-KYC अपडेट करना होगा चलिए अब हम आपको बताते है । की आप कैसे पीएम किसान e-KYC अपडेट कर सकते है ।

पीएम किसान PM Kisan e-KYC अपडेट कैसे करें?

PM Kisan E-KYC Update

अगर आपने अभी तक अपना PM Kisan e-KYC Update नहीं किया है तो आप जल्द से जल्द करवा ले नहीं तोह हो सकता है नहीं तो हो सकता है । आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली 10वीं किस्त नहीं मिलेगी। क्युकी अब केंद्र सरकार ने PM KISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य कर दिया है अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी करवा लेते है तो आपकी पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त नहीं टूटेगी ।

  • सबसे पहले आप पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाऐ pmkisan.gov.in ।
  • इस होम पेज में आपको Farmer’s Corner के टैब में PM eKYC Update का विकल्प देखने को मिल जायेगा | उस पर क्लिक करे ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे |
  • यहाँ पर आपको अब अपना आधार कार्ड नंबर कैप्चा कोड डालना है ।
  • कैप्चा कोड और आधार कोड डालने के बाद अब आप सर्च पर क्लिक ।
  • जो आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उसे दर्ज करे ।
  • अब आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा OTP को दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • अंत में Submit For Authorisation बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका PM Kisan e-KYC प्रोसेस पूरा हो गया है ।

PM Kisan KYC Problem/ Invalid OTP Solution

बहुत से लोगो को PM Kisan KYC Invalid OTP जैसे समस्या का सामना करना पड़ा ये समस्या KYC सर्वर डाउन होने के कारण ये समस्या हो रही है । जब भी आप अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवर्ड [OTP] भरेंगे और भरने के बाद जब आप ‘सबमिट फॉर ऑथेंट’ पर क्लिक करेंगे तो आपको अमान्य ओटीपी का विकल्प दिखाई देगा। ऐसा होनी का एक ये भी कारण हो सकता है की आपका रजिस्टर्ड नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक ना हो । ब आपने अपने पीएम किसान पोर्टल में कोई अन्य नंबर दर्ज किया हो अगर आपको भी OTP का ऑप्शन इनवैलिड दिखाई दे रहा है तो आप CSC सेंटर में जाकर अपने फिंगरप्रिंट से खोल सकते हैं।

यदि सभी तरीकों को आजमाने के बाद भी आपका ओटीपी अमान्य है तो अंत में आप अपने बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से ही सीएससी केंद्र पर जाकर इसे खोल पाएंगे।

PM Kisan e-KYC Update 2022

स्कीम नामपीएम किसान-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लांच किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीसभी छोटे व सीमांत किसान जिनके नाम पर खेती योग्य कुछ भूमि पंजीकृत है
प्रमुख लाभ6000 रुपए की सालाना राशि
श्रेणीयोजना
अधिकारी वेबसाइटपीएम किसान सम्मान निधि

पीएम किसान योजना खाता आधार से लिंक कैसे करें? (How to Link Aadhaar Card to PM Kisan)

सबसे पहले आप जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए । लेकिन आपके पास नेटबैंकिंग की सुबिधा होनी जरूरी है

  • सबसे पहले अपना नेट बैंकिंग लॉग इन करें।
  • अब आपको यहाँ पर नफार्मेशन & सर्विस का विकल्प दिखाई देगा।
  • उसमे आपको अपडेट आधार नंबर का ऑप्सशन दिखाई देगा ।
  • अब आप अपडेट आधार नंबर पर क्लिक करे।
  • अब आप अपना आधार नंबर डाले फिर क्लिक करे।
  • अब आपका आधार नंबर बैंक से लिंक हो जायेगा।

पीएम किसान ई–केवाईसी वेरिफाई के लिए आवश्यक दस्तावेज (PM Kisan E-KYC Update)

अगर आप ई–केवाईसी वेरिफाई करवाना चाहते तो आपके पास नीची दिए हुआ डाक्यूमेंट्स होने चाइये |

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • भूमि का विवरण
  • बैंक पासबुक
  • ई-मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • या फिर बायोमेट्रिक

पीएम किसान ई-केवाईसी अंतिम तिथि 2022 (PM Kisan E-KYC Update)

किसानो के लिए ये एक अच्छी खबर है उन किसानों के लिए जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सूचीबद्ध हैं। अब केंद्र सरकार ने पीएम किसान ई-केवाईसी अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 से बढ़ाकर 22 मई, 2022 कर दी है।

नोट- PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है।

Also Check:

FAQs: PM Kisan e-KYC Aadhaar Link 2022

पीएम किसान ई-केवाईसी को कैसे पूरा करें?

आप पीएम किसान ई-केवाईसी की परिकिरिया को पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। ऊपर आर्टिकल मे हमने स्टैप वाइज प्रोसेस शेयर किया है आप आर्टिकल को ध्यान से पड़े।

पीएम किसान ई–केवाईसी वेरिफाई के लिए आवश्यक दस्तावेज?

आधार कार्ड (Aadhar Card)
भूमि का विवरण
बैंक पासबुक
ई-मेल आईडी
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
या फिर बायोमेट्रिक

आधार कार्ड को अपने पीएम किसान खाते से जोड़ने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

आधार कार्ड और आधार कार्ड के साथ-साथ लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। इसके पश्चात, आप pm kisan e kyc csc login कर सकते हैं।

क्या PM Kisan EKYC ऑफलाइन हो सकती है ?

है हो सकती है पर आपको अपने घर के नज़दीकी csc kendra में जाना होगा.

सीएससी द्वारा पीएम किसान केवाईसी कराने पर कितना शुल्क देना होगा ?

अगर आप सीएससी सेण्टर से पीएम किसान केवाईसी करवाती है तो आपको इसके लिए 15 से ₹30 का शुल्क देना होगा |

क्या PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है।

हा, अगर आप पीएम किसान की 11 वी किस्त लेना चाहते है तो आपको eKYC करवाना अनिवार्य है।

पीएम किसान eKYC हेलप लाइन नंबर क्या है ?

पीएम किसान eKYC हेलप लाइन नंबर 155261 / 011-24300606 ।

PM Kisan E-KYC UpdateClick Here
Infokerala HomepageClick Here

Leave a Comment