Bijli Bill Kaise Check Kare 2022, Electricity Bill Status, How to Check Electricity Bill From Mobile?

Date:

Online Bijli Bill Kaise Check Kare-अक्सर बहुत से लोग इंटरनेट पर बिजली के बिल का स्टेटस चेक करना और ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे चेक करे सर्च करते रहते है। आज हम अपनी इस पोस्ट के द्वारा आपको ये भी बताएगे की आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से बिजली का बिल कैसे चेक कर सकते है।

जैसे की आप सभी जानती है आज कल सब काम ऑनलाइन होंगे है। बहुत सी बार बिजली का बिल घर नहीं आता है ऐसे मे आप अपने घर मे बैठ कर ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते है। जैसा की आप सभी जानते है सभी बिजली वितरण कंपनी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध करवाती है। जहा पर बिजली उपभोक्ता अपने बिजली के बिल का स्टेटस बड़ी आसानी से चेक कर सकते है।

Bijli Bill Kaise Check Kare
Bijli Bill Kaise Check Kare

Online Bijli Bill Kaise Check Kare

  • अगर आप बिजली का बिल चेक करना चाहते है तो हम आपको इस पोस्ट में 3 तरीके बतायगे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े । आप अपनी अपनी ओफ्फिसिए जाकर पता कर सकते है । दूसरा तरीका आप अपने मोबाइल से बिजली का बिल चेक कर सकते है । तीसरा जैसा की आप जानते है सभी राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली अलग-अलग कंपनियों के वेबसाइट उपलब्ध है।आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते है

जब आप बिजली के बिल के लिए बिजली ऑफिस जायेंगे तो आपको अपना पुराना बिजली का बिल लेकर जाना होगा क्युकी पुराने बिल के serial number से नया बिल निकाल पायगे जिसके बाद आप जब चाहे घर बैठे अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है।

आपको बता दे भारत के हर राज्य मे बिजली प्रोवाइड कराने वाली कंपनिया अलग-अलग हैं हर राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट भी अलग है नीचे हम राज्य के साथ ऑफिसियल वेबसाइट भी शेयर करने जा रहे है । एक बार जरूर पढ़े।

बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से?

अगर आप अपने मोबाइल से बिजली का बिल चेक करना चाहते है तो सबसे पहले अपनी बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए । जैसे उदहारण के तोर पर छत्तीसगढ़ के लिए cspdcl.co.in वेबसाइट को ओपन करें । अगर आप किसी अन्य राज्य से है तो अपने राज्य की बिजली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ।अन्य सभी राज्यों का वेबसाइट लिंक आपको नीचे मिल जायेगा।

  • जैसे ही आप अपने बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जायगे वहा आपको screen पर अलग services का विकल्प दिखाई देगा आपको यहाँ Bill Payment Services का विकल्प दिखाई देगा उसे सेलेक्ट। यह करने के बाद Online Bill Payment ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Bijli Bill Kaise Check Kare
Bijli Bill Kaise Check Kare
  • अब आपको यहाँ आपका bill account number भरना है इसे BP number,account numbe, K number, CA number, Service Number, IVRS Number के नाम से भी जाना जाता है।
Bijli Bill Kaise Check Kare
Bijli Bill Kaise Check Kare
  • Bill account number भरने के बाद आपको captch code वेरीफाई करना होगा यहाँ स्क्रीन पर दिए गए कोड को box मे भरे और सबमिट कर दें।
Bijli Bill Kaise Check Kare
Bijli Bill Kaise Check Kare
  • अब आपके सामने आपकी स्क्रीन पर उस माह का bill details खोल कर आजाएगी। अब आप अपना bill amount देख सकते है और साथ मे बिल की भुगतान की लास्ट डेट भी देख सकते है।
Bijli Bill Kaise Check Kare
Bijli Bill Kaise Check Kare
  • ऊपर हमने आपको ये जानकारी बताई है की आप कैसे अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते है। और अगर आप किसे और राज्य का चेक करना चाहते है तो नीची लिस्ट शेयर की गई है जहा पर आप अपने राज्यों का नाम और बिल देखने का लिंक प्रयप्त कर सकते है।

सभी राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम

  • बिहार- नॉर्थ बिहार में NBPDCL और साउथ बिहार में SBPDCL
  • आसाम – APDCL
  • छत्तीसगढ़ – CSPDCL
  • दिल्ली – टाटा पावर, BSES
  • चंडीगढ़ – चंडीगढ़ Electricity Department
  • गोवा – Electricity Department GOA
  • कर्नाटक – BESCOM,HESCOM, HESCOM
  • हरियाणा – DHBVN, UHBVN
  • हिमांचल प्रदेश-HPSEB
  • गुजरात  – DGVCL,,PGVCL,PGVCL,MGVCL
  • केरला – KSEB
  • उड़ीसा – NESCO,WESCO, SOUTHCO
  • महाराष्ट् – MAHADISCOM,SNDL नागपुर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, टाटा पावर मुंबई
  • मध्य प्रदेश – MPPKVVCL,MPMKVVCL
  • मणिपुर –MSPDCL
  • मेघालय –  MEPDCL
  • पंजाब – PSPCL
  • राजस्थान – JVVNL,AVVNL,JDVVNL
  • सिक्किम – एनर्जी एंड पावर डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ सिक्किम
  • तमिलनाडु – TANGEDCO
  • तेलंगाना – TSSPDCL
  • उत्तर प्रदेश – UPPCL

Online Electricity Bill Status चेक कैसे करे?

  • उत्तराखंड राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए www.upcl.org.।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन मे होमपेज ओपन हो जाएगा।
  • होमपेज पर consumer self service का option दिखाई देगा। उस पर click करे।
  • इस option पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन में Electricity से संबंधित बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आप view bill payment के option को ढूंढे और फिर उस पर click करे।
  • जैसे हे आप इस option पर click करेगे वैसे ही एक नई पेज खोल कर आपके सामने आएगा अब इस पेज में आपको अपना service connection number दर्ज करना होगा। और captcha भी Varify करना होगा।
  • इतना करने के बाद आप Submit के ऑप्शन पर click करे अब कुछ ही सेकंड के अंदर आपको आपकी स्क्रीन में इलेक्ट्रसिटी बिल का स्टेटस दिखाई देगा।

इस तरीके से आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन बिजली के बिल का स्टेटस जान सकते है।

ऑनलाइन बिजली के बिल स्टेटस से जुड़े कुछ महत्पूण प्रश्न और उत्तर

किस मोबाइल एप्प द्वारा ऑनलाइन बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है ?

अगर आप ऑनलाइन बिजली के बिल का भुगतान करना चाहते है तो नीची मोबाइल एप्प्स की लिस्ट शेयर की गई है जिसका इस्तमाल करके आप ऑनलाइन बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है।

फ़ोन पे
पेटीएम
गूगल पे
अमेज़न ऍप
मोबीविकि
ऑक्सीज़न
भारत पे
एयरटेल पेमेंट बैंक

इलेक्ट्रसिटी का बिल ऑनलाइन भरने से नागरिको को क्या फायदा मिलता है ?

अगर आप ऑनलाइन इलेक्ट्रसिटी का बिल भरते है तोह आपको कैशबैक भी मिलता ।
नागरिकों को बिजली बिभाग के ऑफिस नहीं जाना पड़ता वो घर बैठे ही अपना ऑनलाइन माध्यम से बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है।

सबसे सरल तरीका क्या है। बिजली के बिल को ऑनलाइन भरने का?

अगर आप बिजली का बिल ऑनलाइन भरना छाती है वो भी किसी परेशानी के बिना तो आप phone pe और paytm के द्वारा बिल भरे।

Final words

हम उम्मीद करते है हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको सहायता मिली होगी । अगर आपको हमारी पोस्ट अछि लगी हो तोआप इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। इस पोस्ट मे हमने विस्तार मे बताने की पूरी कोसिस की है की आपको आसान तरीके से बता सके आप Online Bijli Bill Kaise Check Kare.

Mike Adams
Mike Adamshttps://infokerala.org
I am a writer who is writing content since 8 years and it has become my hobby.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

TEMU Affiliate Program 2024: Earn Up to SAR 400,000 a month!

Hey there, my friend! I've got to tell you about...

Your guide to winning big in live casino games

Do you want to take your online gaming to...

Best Practices for Developing an Effective Knowledge Management Process

Developing an effective knowledge management process is crucial for...

L Krishna Home Cleaning Service in Hyderabad Review – Affordable and Reliable?

Living in a high-rise building in Hyderabad was a...